The Battle Field of Life

The Battle Field of Life

निभाते तो हैं गहराई से हम रिश्ते

लेकिन फिर भी नहीं हैं हम फ़रिश्ते

चोट तो लगती है होते भी हैं घायल

फिर भी ज़िन्दगी हम तेरे हैं कायल

जितना तुम गिरयोगे उठेंगे दोबारा

सबल, सशक्त, बिना कोई सहारा

चाहे तूने पल पल इम्तिहाँ लिया

पर बदले में तूने बहुत कुछ दिया

वक़्त का हर तंज हम लड़ी में पिरोते

चाहे चुपके से सही हम भी कभी रोते

इक योधा की तरह फिर से चलते

फिर पंख फैलाए अरमान मचलते

जब तक है सांस हम लड़ेंगे जरूर

अपने वजूद पे इतना तो है गरूर

ये तो कुछ पल हम पिघल जाते हैं

वरना पत्थर को भी मात दिलाते हैं

अग्नि पे जो हैं चलते और हराते

उसे अंगारों से क्योंकर हो डराते

चलो फिर से उठो करते हैं और प्रयास

आसमान चूमना है फिर से करो कयास

Paid Horoscope Analysis

Dear friends please pay our fee by going to this link and then fill the horoscope form